खेलों के धनकुबेर
स्मिता मिश्र
बचपन में स्नोवाइट
राजकुमारी की कहानी पढ़ी थी जिसमें रानी एक जादुई आईने से पूछती थी कि दुनिया में
सबसे खूबसूरत कौन और हर बार जादुई आईना रानी को ही खूबसूरत बताता था लेकिन कुछ समय
बाद जादुई शीशा रानी को बताता है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत कोई और है। इस
कोई को जानने की जिज्ञासा आज सर्वभौमिक हो गई है। बाजार और पूंजी के गठजोड़ से आज
नए कॉरपोरेट राजा और रानियां पैदा हो गई हैं जिनमें यह जिज्ञासा बराबर बनी रहती है
कि की और है क्या उनके बराबर?
बाजार इस वर्ग की इच्छाओं को कमोड़िटी में बदल कर उन्हें पेश करता है। कुछ ऐसी ही
इच्छाओं में सर्वोपरि है कि इस दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति कौन है?
अमेरिकी
बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने अपनी प्रतिद्वंदी बिजनेस पत्रिकाओं से आगे बने रहने के
लिए 1987 में दुनिया के धनकुबेरों की गणना कर शीर्ष सौ अमीर व्यक्तियों की सूची
जारी करने का कार्य शुरू किया। इससे पत्रिका के प्रसार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई।
इससे उत्साहित होकर अन्य क्षेत्रों के भी विशिष्ट व्यक्तियों और उपलब्धियों की
सूची प्रकाशित करनी शुरू की। 1990 में सौ सबसे अमीर खिलाड़ियों की गिनती भी शुरू
हुई। फोर्ब्स की यह सूची उस नसीहत को झुठला देती है जिसमें खेलकूद से खराब होने की
आशंका जताई जाती थी। खेलों के एमेच्योर से प्रोफेशनल होने की यात्रा के कारण खेलों
में पिछले दो दशकों में अभूतपूर्व पैसा आया है।
खेलों
के टीवी प्रसारण के कारण खेल लोकल से ग्लोबल घटना हो गया। खिलाड़ी घर-घर पहचाने
जाने लगे जिसके कारण विज्ञापन और प्रायोजक का पैसा इनके पास आने लगा। खेल की तकनीक
सुविधाओं में अत्यंत वृद्धि हुई। पहले जहां खिलाड़ी केवल पुरस्कार राशि तक ही आय
कर पाता था वहीं आज अन्य ऐसे तमाम एवेन्यु हो गए हैं जहां से खिलाड़ियों को मोटी
आय होने लगी है।
फोर्ब्स
द्वारा जारी की गई वर्ष 2012-2013 की सूची में 11 खेलों के खिलाड़ी ही स्थान बना
पाए हैं। ये सौ खिलाड़ी 23 देशों के हैं जिसमें से 63 खिलाड़ी अमेरिका से ही हैं।
टाइगर वूड्स 78 मिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर है। एक जून 2012 से एक जून 2013
के बीच एन खिलाड़ियों के वेतन, बोनस, पुरस्कार राशि, लाइसेंस आय, विरज्ञापन
प्रायोजन राशि के आधार पर इनकी कुल कमाई की गणना की गई। 1990 में खिलाड़ियों की
पहली सूची में जहां बॉक्सर माइक टाइसन 28.6 मिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर थे
वहीं 2013 की सूची में शीर्ष टाइगर वूड्स ने लगभग तिगुनी कमाई की है।
इस
सूची को अनेक मुद्दों के संकेतक के रूप में देखा जा सकता है जैसे सौ खिलाड़ियों
में केवल तीन ही महिला खिलाड़ी ही जगह बना पाई हैं। मारिया शारापोवा (22), सेरेना
विलियम्स (68) और ली ना (85) ये तीनों ही खिलाड़ी लॉन टेनिस हैं। यहां दो बाते
स्पष्ट होती है एक तो पुरुष और महिला खिलाड़ियों में भारी आर्थिक अंतर है। दूसरा
महिला खिलाड़ियों के लिए जितना लॉन टेनिस में पैसा है उतना दूसरे खेल में नहीं।
खेल में पैसा प्रदर्शन से कम ग्लैमर से अधिक आता है।
इस
सूची में भारतीय खिलाड़ियों की भी शुमारी है। महेंद्र सिंह धोनी (16) और सचिन
तेंदुलकर (51)। पिछले कुछ धोनी की कमाई रॉकेट की तेजी से बढ़ी है। सचिन जो पिछले
साल 78वें स्थान पर थे इस वर्ष 51वें स्थान और धोनी जो पिछले साल 31वें स्थान पर
थे इस साल 16वें पायदान पर हैं।
No comments: