भारत ने किया श्रीलंकाई शेरों का शिकार
जीत के बाद खुशी मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी |
भारत और श्रीलंका के बीच 22 जुलाई से शुरू हुए पांच एकदिवसीय और एक बीसम-बीस मैच प्रतियोगिता में भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला को 4-1 से जीत लिया है।
श्रीलंका ने इस प्रतियोगिता से पहले पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। लेकिन उसी जज्बे के साथ वह भारत को टक्कर नहीं दे पाया। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका पर 21 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो विराट कोहिली रहे जिन्होंने शानदार 106 रन बनाए थे, लेकिन पहले मैच में जीतने के बाद भारतीय टीम अति आत्मविश्वास से भर गई । इसका खामियाजा उन्हें दूसरे मैच में चुकाना पड़ा।
दूसरे एक दिवसीय मैच में भारतीय शेर केवल 139 पर ढ़ेर हो गए।
पहले मैच में जो भारतीय टीम 300 का आंकड़ा पार कर गई थी। दूसरे मैच में वह 200 तक भी नहीं पहुच पाई। नतीजा साफ था। भारत को शर्मनाम हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने दूसरे मैच में हार के लिए पिच को
दोषी ठहराया। लेकिन भारतीय टीम ने अपनी गलतियों से सीखते हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में
रोमांचक वापसी की। अंतिम ओवर तक गए इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीता। इस मैच को
भारत के पक्ष में करने में गौतम गंभीर के 102 रनों का बड़ा योगदान रहा। श्रृंखला में
मिली दूसरी जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद थे। अब भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका पर
3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पर टिका था।
चौथे मैच के हीरो रहे मनोज तिवारी और विराट कोहली। जहां तिवारी ने अपनी
शानदार गेंदबाजी से चार श्रीलंकाई शेरों का शिकार किया, वहीं विराट कोहली ने लड़खड़ाती
भारतीय पारी को अपने नाबाद 128 रनों का सहारा दिया। इस श्रृंखला में विराट को यह दूसरा
शतक है। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल
की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट हराते हुए उनपर अजेय 3-1 की बढ़त ले ली। श्रृंखला
तो भारत जीत चुका था, लेकिन उसकी नजर विश्व रैंकिंग की नंबर दो की कुर्सी पर टिकी हुई
थी। इसके लिए यह जरूररी था कि भारत श्रीलंका को 4-1 से हराए।
पांचवा और अतिंम एकदिवसीय मैच में
इरफान पठान के नाम रहा। उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लिए। भारत ने जीत के लिए
श्रीलंका के सामने 295 का लक्ष्य रखा, लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ी उस लक्ष्य को हासिल
करने में नाकाम रहे। भारत ने यह मैच 20 रनों से जीता। पहले से सीरीज जीत चुका भारत इस जीत के साथ विश्व रैंकिंग में नंबर दो की कुर्सी पर काबिज हो गया है। इस जीत का
फायद भारत को बीसम-बीसम विश्व कम मिल सकता है। क्योंकि श्रीलंका में विश्वकप खेला जाना
है।
No comments: