Ads

Ads
Ads

सात बार के विश्वविजेता शुमाकर लेंगे सन्यास


सात बार फार्मूला वन के चैंपियन शुमाकर इस साल के बाद रेसिंग ट्रैक पर ड्राइविंग करते नहीं दिखेंगे। उन्होंने इस सीजन के बाद सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा गुरुवार चार अक्तूबर को की। भारत में फार्मूला वन की रेस 28 अक्तूर से शुरू हो रही है। शुमाकर अंतिम ब्राजील के ट्रैक पर नजर आएंगे। जो 28 नवंबर को होगा। शुमाकर के सन्यास की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। जब मरसीडीज ने अगले सीजन के लिए शुमाकर की जगह लुइस हेमिल्टन को लेने की बात कही थी।

शुमाकर ने अपने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैने यह फैसला किया है कि इस साल के अंत में वे रिटायर हो जाएगे। यह समय है सबसे अलविदा लेने का। मैं अभी भी यह महसूस करता हू कि मुझमें अभी भी बेहतर लोगों से मुकाबला करने की क्षमता है। लेकिन कभी न कभी अलविदा तो कहना ही पड़ता है। इस बार यह अंतिम समय के लिए होगा। 43 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इससे पहले 2006 में भी सन्यास ले लिया था। लेकिन मरसिडीज के साथ उन्होंने 2010 में वापसी की। सन्यास से पहले का जादू वापस लाने में शुमाकर नाकामयाब रहे।

शुमाकर ने अपने रेसिंग करियर की शुरुआत जॉर्डन फ्रॉड के साथ 25 अगस्त 1991 बेलजियम ग्रांड पिक्स में की थी। 30 अगस्त 1992 को शुमाकर ने बेनटॉन के लिए रेसिंग करते हुए अपनी पहली फार्मुला वन रेस जीती। शुमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003 और 2004 में विश्वविजेता का खिताब अपने नाम किया। 

Leave a Comment

No comments: