Ads

Ads
Ads

भारतीय क्रिकेट का 'विराट' भविष्य


एक कार्यक्रम में जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया था कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? तब उन्होंने कहा था कि कई नौजवान इस काबिल हैं कि उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली का नाम उनमें सबसे पहला था। यह बात कुछ एक-डेढ़ साल पुरानी होगी। उस समय तो सभी ने इस बात को यूं ही मजाक में उड़ा दिया था लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के पहले मैच में ही शतक लगाकर विराट सचिन से एक मामले तो आगे निकल गए हैं। विराट ने केवल 109 मैच में ही 15 शतक लगाकर सचिन की बात को सही साबित कर दिया कि उनमें सचिन से आगे निकलने की काबिलियत है। सचिन को 15 शतक लगाने के लिए 134 मैच खेलने पड़े थे वहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाम को पाने के लिए 251 मैच खेले। पिछले कुछ समय से जिस तरह विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के आसमान पर छाए हुए हैं उससे यह बात साबित होती है कि कोहली ही भारतीय क्रिकेट के विराट भविष्य हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान युवा विराट को सौंपी गई और टीम ने उनकी अगुवाई में जिम्बाब्वे पर शानदार जीत दर्ज की। इस दौरे और इससे पहले त्रिकोणीय सीरीज में जिस खिलाड़ी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह विराट कोहली ही थे। इससे पहले अंडर 19 वल्र्ड कप भी विराट कोहली भारत को जिता चुके हैं। विराट में कप्तान बनने के सारे गुण है और उनमें भविष्य का कप्तान देखा भी जा रहा है। रन बनाने में उनकी तुलना सचिन से हो रही है और कहा जा रहा है कि कोहली सचिन के सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रही बात कप्तानी कि तो आगे चलकर निश्चित रूप से कप्तानी के मामले में उनकी तुलना धोनी से होगी। लेकिन कोहली एक मामले में सचिन और कैप्टन कूल दोनों से अलग है। जहां इन दोनों का मिजाज कूल है वहीं कोहली मैदान पर जल्दी ही आक्रामक हो जाते हैं। पुराने खिलाडि़यों ने कई बार उनकी आक्रामकता की आलोचना भी की है। कोहली युवा हैं और इस तेजतर्रार खेल के जमाने में उनका आक्रामक होना लाजमी है। अगर वह अपनी आक्रामकता पर संयम पा सके तो शायद वह सचिन और धोनी से आगे निकल सकते हैं।

अब भारतीय क्रिकेट टीम पुराने कलेवर से आगे निकल रही है। जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम भारतीय क्रिकेट का भविष्य है। इसे ही विश्वकप की टीम कहा जा रहा है। विराट कोहली अभी केवल 25 साल के हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित कर दिखाया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर विराट कोहली इस ताबड़तोड़ क्रिकेट के समय में अपनी आक्रामकता और फिटनेस पर काबू पा पाए तो वह काफी लंबा सफर तय करेंगे।


No comments: