नई दिल्ली(अस्मि): 7 वीं ‘आल इण्डिया चन्दगीराम गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता’ में इस बार 5-10 वर्ष के नन्हे पहलवान आकर्षण का केंद्र रहेंगे | 17-18 मार्च 2018 को चन्दगीराम अखाड़ा, सिविल लाइन, दिल्ली में होने वाले इस आयोजन मे देश भर से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्कूली बच्चें व सीनियर पहलवान भाग लेने दिल्ली आ रहे है |
भारत केसरी अन्तराष्ट्रीय पहलवान जगदीश कालीरमन ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहेंगे जिसमे 5 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे है | हम प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो को मैट पर अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेलने के लिए मंच देना चाहते है | यह प्रतियोगिता कुश्ती जगत में बच्चों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | चंदगीराम स्पोटर्स वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता शिव जेम्स प्रा. लि. जे.के. बिल्डटेक ,लव फिटनेस आदि प्रमुख प्रायोजक हैं |
चन्दगीराम स्पोर्ट्स वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री सहदेव सिंह बाल्यान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग नियमों के आधार पर कराया जायेगा जिससे सीनियर पहलवानों के साथ साथ बच्चों को भी अन्तर्राष्ट्रीय नियमों से खेलने का अवसर मिलेगा | चन्दगीराम अखाड़े के नवीनीकरण के बाद प्रशिक्षण लेने के लिए अखाड़े में महिला व पुरुष पहलवानों की संख्या में काफी इजाफ़ा हुआ है |
इस मौके पर प्रतियोगिता निदेशक व अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर बिश्नोई ने बताया कि कई वर्षों से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि पूरे देश से अनेक प्रदेशों, विभागों व अखाड़ो के पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है | मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश पुलिस, आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे, सी. आर. पी. एफ., सी. आई. एस. एफ., हरियाणा पुलिस के अलावा छत्रसाल स्टेडियम, इंदिरा गाँधी स्टेडियम, गुरु हनुमान अखाड़ा, एयर फ़ोर्स, रेलवे, चन्दगीराम अखाड़ा, गुरु जसराम अखाड़ा, मेहरसिंह अखाड़ा, सत्यवान अखाड़ा, सुरेश अखाड़ा, प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल आदि जगहों के पहलवानों को स्पर्धा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हैं |
http://sports4city.com
No comments: