गेल का खेल: बाकी सब फेल
सन्नी गोंड़
बाउंड्री बड़ी हो या
छोटी मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह शब्द उस खिलाड़ी हैं जिसने हाल ही में फटाफट
क्रिकेट की रूपरेखा ही बदल ही डाली है। बीस ओवर के खेल में गेल ने अकेले ही नाबाद
175 रन ठोक डाले। वह भी केवल 66 गेंदों में। इतने रन तो टी-20 में एक पूरी टीम भी
काफी मशक्कत के बाद बना पाती हैं। अब ऐसी पारी पर कौन फिदा नहीं होगा? अकेले इतने रन तो पचास ओवर की पारी में भी काफी ज्यादा माने जाते
हैं। गेल से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन ब्रैंडम मैकुल्लम ने मारे थे। ब्रैंडम
ने 2008 में नाबाद 158 रन बनाए थे। इसके अलावा गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा
छक्के और शतक और सबसे तेज शतक केवल 30 का रिकॉर्ड भी है। कहानी यहीं तक खत्म हो
जाती तो बात और थी। गेल वह पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट,
एकदिवसीय और टी-20 तीनों फार्मेट में शतक लगाया था।
विश्व के कुछ
चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक और गेल के देश के ही देश के सफल कप्तान ब्रायन लारा
का कहना है कि जब गेल हिट करते हैं तो खिलाड़ी दर्शक बन जाते हैं और दर्शक
खिलाड़ी। यह बात काफी हद तक सही भी हैं। गेल ने अपनी इस लाजवाब पारी में 13 चौके और
17 छक्के लगाए। इस हिसाब से तो गेल मारते हैं तो गेंद खिलाड़ियों को छोड़ सीधे
दर्शकों तक पहुंच जाती हैं और दर्शक उसे फिल्ड कर वापस करते हैं। पिछले दो सालों
से आईपीएल में गेल के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं रहा। 2011-12 में नारंगी टोपी
गेल के सर पर रही है। 2011 में गेल ने 608 और 2012 में 733 रन बनाए थे। अभी तक के
आईपीएल रनों के हिसाब से भी उन्हीं के सर इस टोपी का ताज सज रहा है। गेल ने यह
धुआधार पारी पुणे के खिलाफ मारी। गेल की पारी की बदौलत बैंगलोर ने पुणे को 130
रनों से मात दी। गेल की इस पारी के बाद पुणे के कप्तान एरोन फिंच ने मजाक में कहा
कि ऐसे बल्लेबाज को तो बैन कर देना चाहिए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी का कहना था कि
गेल की पारी देखने के बाद लगा कि मेरा विकेटकीपर बनने का फैसला सही था।
इस साल जब आईपीएल की
शुरुआत हुई थी तो गेल ने अकेले जितने रन मारे है उतने रन भी पूरी टीमें नहीं बना
पा रही थी। शुरुआत के कई मैच काफी लो स्कोर रहे। लेकिन धीरे-धीरे आईपीएल ने रफ्तार
पकड़ी और ऐसी रफ्तार पकड़ी की क्रिकेट जगत की एक बेमिसाल पारी देखने को मिली। इस
पारी की चर्चा हर जगह हुई। जो लोग क्रिकेट नहीं देखते वे लोग भी इस पारी की चर्चा
कर रहे हैं। अब आलम यह है कि अगर गेल चले तो उनकी टीम हिट वरना फ्लाप साबित हो रही
है। इस ताबा-तोड़ पारी के बाद गेल का कहना था कि मैं शब्दों में उन एहसासों को
बयां नहीं कर सकता जो इस पारी को खेलने के बाद मैं महसूस कर रहा हूँ। उनकी पारी के
बाद ऐसी ही हालत कुछ क्रिकेट प्रेमियों की भी है।
No comments: